IANS

सेरेना को अच्छी मां न बन पाने की चिंता

वाशिंगटन, 7 अगस्त (आईएएनएस)| अपनी बेटी के जन्म के काफी समय बाद टेनिस कोर्ट पर लौंटी अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रोजर्स कप टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के पीछे निजी कारणों का खुलासा किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना का मानना है कि वह अपनी बेटी के लिए अच्छी मां साबित न हो पाने के डर में जी रही हैं।

अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वालीं सेरेना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस डर को साझा किया।

सेरेना ने कहा, पिछला सप्ताह मेरे लिए आसान नहीं था। कुछ निजी मामलों से परेशान थीं और मैं डर में भी हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक अच्छी मां नहीं हूं।

अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा, मैंने कई लेख पढ़े हैं, जिसमें कहा गया है कि मां बनने के बाद मातृत्व संबंधी भावनाओं से निपटा नहीं गया, तो ये तीन साल तक रहती हैं। मुझे बातचीत सबसे सही लगती है। मैं इस बारे में अपनी मां, बहन और दोस्तों से बात करती हूं।

सेरेना ने कहा, मैं अपने बच्चे के लिए पर्याप्त चीजें नहीं कर पा रही हूं और ऐसा महसूस करना सामान्य है। कई माएं ऐसी भावनाओं का सामना करती हैं। इसलिए, मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपका दिन मुश्किलों से भरा है, तो चिंता की बात नहीं है। मेरा भी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close