वेनेजुएला : हत्या के प्रयास के बाद राष्ट्रपति मादुरो के समर्थन में रैली
काराकास, 7 अगस्त (आईएएनएस)| वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हत्या का प्रयास के बाद यहां के नागरिकों ने उनके समर्थन में एक रैली निकाली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय संविधान सभा (एएनसी) के अध्यक्ष डियोसडाडो कैबेलो ने सोमवार को रैली का नेतृत्व किया, इस दौरान हजारों सरकार समर्थकों ने लाल रंग के कपड़े पहने और काराकास मुख्य शहर में एकत्र हुए। लाल रंग सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पीएसयूवी पार्टी का रंग है।
यहां से समर्थकों ने मिराफ्लोरस के राष्ट्रपति मुख्यालय तक मार्च निकाला।
वेनेजुएला के नेशनल गार्ड की 81वीं वर्षगांठ पर बीते शनिवार को एक समारोह के दौरान कई ड्रोन राष्ट्रपति आसन के करीब उड़ते हुए आए और उनमें विस्फोट हो गया, इस दौरान मादुरो भाषण दे रहे थे।
मादुरो को चोट नहीं आई लेकिन कई अन्य इस हमले में घायल हो गए थे। अधिकारियों ने इस हत्या के प्रयास के संबंध में कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
कैबेलो ने कहा, यह हमला केवल मादुरो के खिलाफ नहीं बल्कि लोगों और अधिकारियों के लिए भी था।