महिला फुटबाल : अंडर-20 विश्व कप में स्पेन से हारा पराग्वे
कोनाकार्नेउ (फ्रांस), 7 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन ने महिलाओं के अंडर-20 विश्व कप टूर्नामेंट में खेले गए मैच में पराग्वे को 4-1 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना के लिए खेलने वाली पेट्री ग्विजारो ने इस मैच में स्पेन के लिए हैट्रिक लगाई।
ग्रुप-सी में स्टेड गॉय पिरिओ स्टेडियम में खेले गए मैच में पेट्री ने 40वें मिनट में टीम के लिए पहाल गोल किया।
इसके बाद, दूसरे हाफ की शुरुआत में ही क्लॉडिया पीना ने गोल कर स्पेन को 2-0 से बढ़त दिला दी।
पराग्वे के लिए 62वें मिनट में जेसिका मार्टिनेज ने गोल किया, लेकिन यह टीम की ओर से इस मैच में किया गया एकमात्र गोल था।
इसके बाद, पेट्री ने दो और गोल दागने के साथ अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए स्पेन को पराग्वे के खिलाफ 4-1 से जीत दिलाई।
ग्रुप-डी में खेले गए मैच में जर्मनी ने नाईजीरिया को मात दी, वहीं ग्रुप-सी एक एक अन्य मैच में जापान ने हयाशी के गोल के दम पर अमेरिका को 1-0 से हराया।