IANS

मारिन का सपना प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रियस पुरस्कार

मेड्रिड, 7 अगस्त (आईएएनएस)| स्पेन की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने मंगलवार को कहा कि तीसरी बार विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद उन्हें प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रियस पुरस्कार से नवाजे जाने की उम्मीद है। मारिन बैडमिंटन के इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सबसे अधिक बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीता है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मेड्रिड हवाईअड्डे पर पहुंची मारिन ने कहा, आशा है कि मेरे पास पर्याप्त समर्थन हो और प्रिंसेस ऑफ ऑस्ट्रियस का पुरस्कार प्राप्त करना एक सपना है।

मारिन ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

इस जीत पर मारिन ने कहा, मुझे अब भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा है। मुझे इसमें दो से तीन दिन का समय लगेगा। चीन में इस खिताब को जीतना मेरे लिए बेहद खास है।

इसके साथ ही उन्होंने खेल में महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ियों के लिए समर्थन की मांग की है।

मारिन ने कहा, यह सच है कि हम लड़कियां थोड़ी देर में जीत हासिल करती हैं, लेकिन अंत में हमारे पास पुरुषों का समर्थन भी रहता है और हम सभी को साथ आगे चलना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close