मप्र में हल्की बदली छाई
भोपाल, 7 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह से हल्की बदली छाई हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ उंचाई पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बनने से राज्य के मौसम पर असर पड़ रहा है। आसमान पर बादल छाए हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती है।
राज्य में बादली छाए रहने से उमस बनी हुई है। भोपाल का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 22़.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 34 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा।