भयंकर बारिश से 17 दिनों के बाद भी नहीं खुल पाया यमुनोत्री हाइवे, यात्रियों को हो रही परेशानी
भारी वर्षा से त्रिखाली पैदल मार्ग पर बना लकड़ी का पुल बहने से दिक्कतें बढ़ीं
उत्तराखंड में पिछले महीने से लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरकाशी का यमुनोत्री हाइवे पिछले 17 दिन से बंद है।
उत्तरकाशी में भारी बारिश से त्रिखाली पैदल मार्ग पर बना लकड़ी का पुल बह गया था। पुल के बह जाने के कारण न केवल स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि यहां आने वाली यात्रियों को भी यात्रा के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने रिपोर्ट जारी करते हए यह बताया है कि उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ ज़िलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होती रहेगी।
हाल ही में उत्तराखंड में टिहरी, चमौली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी ताबाही हुई थी। इस दौरान छोटी नदियों व नालों में पानी के तेज़ बहाव के कारण घरों में पानी भर गया था। इसके साथ साथ कई मकान और पुल मलबे में बह गए थे।