अरविन्द लिमिटेड का राजस्व 10 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में कपड़ा, परिधान और फैशन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अरविन्द लिमिटेड ने साल-दर-साल आधार पर राजस्व में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि कंपनी के मुनाफे में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में नियामकीय फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसने साल-दर-साल आधार पर राजस्व में 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जो कि 2861 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2594 करोड़ रुपये थी। वहीं, मुनाफे में 13 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 75 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 67 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसके परिचालन मुनाफे में 75 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 246 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 206 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया की समीक्षाधीन तिमाही में उसके ब्रांडेड कपड़ों के कारोबार में साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
–आईएएनएस