एशियाई खेलों के लिए चीन की टीम घोषित
बीजिंग, 6 अगस्त (आईएएनएस)| चीन ने सोमवार को इंडोनेशिया में होने वाले 18वें एशियाई खेलों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चीन के ये एथलीट 38 खेलों में हिस्सा लेंगे। हालांकि, इस टीम में कबड्डी और भारोत्तोलन में हिस्सा लेने वाले एथलीट शामिल नहीं हैं।
इस टीम में 19 ओलम्पिक तैराकी चैम्पियन, साइकिलिंग, ताइक्वांडो, ट्रैम्पोलिनिंग, डाइविंग, वॉलीबॉल और बैडमिंटन चैम्पियन शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस टीम में चीन के सबसे अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डाल भी शामिल हैं, जो पांचवीं बार एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा, इसमें तीन बार ओलम्पिक चैम्पियन तैराक सुन यांग और 100 मीटर धावक सु बिंगतियान भी हैं। टीम में 13 से 61 आयुवर्ग तक के एथलीट शामिल हैं।
टोक्यो ओलम्पिक खेलों की तैयारी हेतु चीन ने पहली बार एशियाई खेलों के लिए ऐसी टीम भेजी है। इसमें मेडिकल स्टॉफ, थेरेपिस्ट, प्रशिक्षक, शारीरिक फिटनेस प्रशिक्षक भी शामिल हैं।
स्टेट जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स में प्रतियोगिता के निदेशक लियु गुवोयोंग ने कहा, हम खेल गांव के बाहर एक शिविर स्थापित करेंगे। ऐसा पहली बार होगा। यह शिविर हमारे एथलीटों की बेहतर सुविधा के लिए होगा।
लियु ने कहा, चीन में खेल के सुधार के लिए यह एक प्रयास। ये एशियाई खेल 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए हमारी तैयारियों की परीक्षा हैं।
उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया दूसरी बार एशियाई खेलों की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, 1962 में इस देश ने एशियाई खेलों का आयोजन किया था। यह 18 अगस्त से शुरू होकर दो सितम्बर को समाप्त होंगे।
एशियाई खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन जकार्ता के अलावा, पालेमबांग में भी होगा।