सोफोस ने नया सर्वर सुरक्षा समाधान उतारा
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)| वैश्विक साइबर सिक्योरिटी दिग्गज सोफोस ने सोमवार को नया सर्वर सुरक्षा समाधान उतारा जिसे ‘इंटरसेप्ट एक्स फॉर सर्वर’ नाम दिया गया है, जो अनुमानित डीप लर्निग टेक्नॉलजी से लैस है।
किसी व्यवसाय के लिए उनके सर्वर पर किया गया हमला उनके किसी कंप्यूटर पर किए गए हमले की तुलना में अधिक घातक हो सकता है, क्योंकि सर्वर में महत्वपूर्ण डेटा रखा हुआ होता है।
सोफोस के प्रबंध निदेशक (बिक्री, भारत और सार्क) सुनील शर्मा ने एक बयान में कहा, सर्वर्स साइबर अपराधियों की नजर में होते हैं, क्योंकि उनमें जरूरी जानकारियां होती हैं और वे व्यवसाय के लिए किसी एक कंप्यूटर की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण होते हैं।
शर्मा ने आगे कहा, अगर साइबर अपराधियों की घुसपैठ सर्वर तक हो गई तो समूची कंपनी ठप्प हो सकती है, जो कि वे रैनसमवेयर या मैलिसियिस कोड के माध्यम से कर सकते हैं। एक बार सर्वर में घुसपैठ करने के बाद अपराधी नेटवर्क में गहरे पहुंच सकते हैं और गंभीर नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।
उन्होंने कहा कि सभी आकार के संगठनों के लिए सर्वर की सुरक्षा करना जरूरी है, खासतौर से छोटे व्यवसायों को बड़े संगठित व्यवसायों की तुलना में हमला होने का ज्यादा खतरा रहता है।