IANS

भारतीय वाहन कल-पुरजा उद्योग की वृद्दि दर 18.3 फीसदी : एसीएमए

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 में भारतीय वाहन कल-पुरजा उद्योग की वृद्धि दर 18.3 फीसदी रही और कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि निर्यात में 23.9 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 90,571 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। उद्योग की शीर्ष संघ ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) ने सोमवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए उद्योग का प्रदर्शन रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि
देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में वाहन कल-पुरजा उद्योग का 2.3 फीसदी योगदान है तथा कुल निर्यात में इस उद्योग की चार फीसदी हिस्सेदारी है।

एसीएमए ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में इस उद्योग की वृद्धि दर 18.3 फीसदी रही और कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि निर्यात में 23.9 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 90,571 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। वहीं, वाहन कल-पुरजों की ऑफ्टरमार्केट बिक्री में 9.8 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि 61,601 करोड़ रुपये रही।

एसीएमए के महानिदेशक विन्नी मेहता ने कहा, कई नियामक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में वाहन उद्योग के समग्र प्रदर्शन में बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, वाहन कल-पुरजा उद्योग ने भी उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18.3 फीसदी की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की।

एसीएम के अध्यक्ष निर्मल मिंडा ने कहा, बदलती ग्राहक जरूरतों के हिसाब से प्रासंगिक बनाए रखने के लिए वाहन कल-पुरजा उद्योग को सरकारी नीतियों के द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close