ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री पर स्वदेशी नेताओं को अपमानित करने का आरोप
कैनबरा, 6 अगस्त (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी नेताओं ने प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की सरकार पर संसदीय स्थानीय परामर्श निकाय की स्थापना से इनकार करने पर अपने अपमान का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, टर्नबुल ने रविवार को निकाय की स्थापना के लिए संविधान में प्रावधान किए जाने संबंधी जनमत संग्रह का समर्थन करने से इनकार कर दिया था।
परामर्श निकाय के प्रस्ताव पर 2017 में ऐतिहासिक उलुरु ब्यौरे के तहत 250 स्थानीय समुदायों के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई थी।
रविवार की रात वार्षिक गर्मा उत्सव के मौके पर पुरस्कार विजेता लेखक रिचार्ड फ्लैनागन ने सरकार में हिम्मत की कमी का आरोप लगाया।
फ्लैनागन ने कहा, उलुरु ब्यौरा हमारे राष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इसको खारिज कर टर्नबुल सरकार ने खुद को इतिहास से बेदखल करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, एक सरकार, जो स्वदेशी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए साफ दिल का दावा करती है, उसने सार्वजनिक रूप से महान अश्वेत नेताओं की पीढ़ी को अपमानित किया है।