आखिरी पलों में स्कोर कर मिली जीत हमेशा खास : कोच बिबियानो
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| इराक के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी जताते हुए भारतीय अंडर-16 टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नादेस का कहना है कि अंतिम पलों में स्कोर कर मिलने वाली जीत हमेशा खास होती है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने डब्ल्यूएफएफ अंडर-16 चैम्पियनशिप में रविवार रात को इराक के खिलाफ रोमांचक मैच में 1-0 से जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में वर्तमान की एशिया अंडर-16 चैम्पियंस इराक को मात दी है, जो किसी भी आयुवर्ग और किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए पहली जीत है।
इस पर कोच बिबियानो ने कहा, भले ही यह फाइनल हो या दोस्ताना मैच। अंतिम पलों में जब आप स्कोर कर जीत हासिल करते हो, तो वह हमेशा ही खास होती है।
कोच ने कहा कि एएफसी क्वालीफायर में नेपाल की टीम हो या इस टूर्नामेंट में इराक की। शारीरिक रूप से मजबूत टीमों के खिलाफ मुकाबला हमेशा मुश्किल ही होता है। पिछले मैचों में दिए गए प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास बेहद मजबूत था।
बिबियानो ने भारतीय टीम के मिली इस जीत का श्रेय अपने सहायक कोचों को दिया है।