IANS
‘दिल्ली पुलिस केरल मुख्यमंत्री को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही’
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद एम.बी. राजेश ने सोमवार को लोकसभा में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर शनिवार को हुए हमले के प्रयास का मुद्दा उठाया।
उन्होंने दिल्ली पुलिस पर मार्क्सवादी नेता को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया। राजेश ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, दिल्ली पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया जब एक शख्स चाकू के साथ केरल मुख्यमंत्री के कमरे के सामने आ गया। इस दौरान मुख्यमंत्री कमरे के भीतर थे।
उन्होंने कहा कि यह अंगरक्षक थे जिन्होंने चाकू के साथ व्यक्ति को धर दबोचा।
माकपा नेता की टिप्पणी घटना के दो दिन बाद आई है। एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने चाकू के साथ केरल हाउस में घुसने का प्रयास किया था। व्यक्ति की पहचान विमल राज के रूप में हुई है।