भारत के लिए अहम पलों में से एक अर्जेटीना पर जीत : कोच
नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| कोटिफ कप टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन अर्जेटीना पर मिली जीत भारत की अंडर-20 टीम के लिए अहम दिनों में से एक है। टीम के मुख्य कोच फ्लोएड पिंटो ने यह बात कही।
स्पेन में जारी कोटिफ कप टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मैच में 10 सदस्यीय भारतीय टीम ने अर्जेटीना को 2-1 से मात दी।
इस टीम में अंडर-17 फीफा विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले आठ खिलाड़ी भी शामिल हैं।
रिकॉर्ड के लिहाज से देखा जाए, तो यह दूसरी बार है, जब भारत और अर्जेटीनी की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं।
इससे पहले, साल 1984 में कलकत्ता में हुए तीसरे नेहरू कप टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ीं थी, जिसमें भारतीय टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
अर्जेटीना की अंडर-20 टीम के कोच 2006 में विश्व कप खिताब जीतने वाले लियोनेल स्कोलानी हैं, वहीं दिग्गज खिलाड़ी पाब्लो एमार तकनीकी निदेशक के रूप में टीम के साथ हैं।