IANS

ऑस्ट्रेलिया : उबर कार चालकों की 2 घंटे की हड़ताल

सिडनी, 6 अगस्त (आईएएनएस)| यहां सोमवार को निजी टैक्सी सेवा उबर के हजारों चालक सोमवार को दो घंटे की हड़ताल पर रहे। इस दौरान चालक काम करने के लिए अनुकूल स्थितियां उपलब्ध कराने की मांग करते हुए बुकिंग करने से मना करते रहे। राइड शेयरिंग ड्राइवर्स यूनाइटेड (आरएसडीयू) ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, आरएसडीयू ने सिडनी, मेलबर्न और पर्थ में अपने चालकों से सोमवार सुबह सात-नौ बजे तक अपने बुकिंग एप बंद रखने का आग्रह किया।

आरएसडीयू ने कहा, यह कदम उबर के अपफ्रंट फेयर्स और उबर पूल को लेकर उठाया गया है। कंपनी के ये दोनों फीचर्स से हिसाब गलत होगा तथा चालकों को कम भुगतान होगा।

संगठन चाहता है कि उसके चालक किसी हर्जाने का भुगतान किए बिना उबर पूल का विकल्प खत्म कर सकें और जो इसे खत्म न करना चाहें तो उन्हें उबर एक्स की आधार राशि में उसका 20 फीसदी जोड़कर भुगतान किया जाए।

संगठन उबर एक्स की आधार राशि को भी कम से कम 15 फीसदी तक बढ़ाने की मांग कर रहा है।

आरएसडीयू के प्रवक्ता मैक्स बी ने कहा, उबर पूल के विकल्प से चालकों पर सामान्य ट्रिप से ज्यादा मेहनत करते हैं, कई ऐसे स्थानों पर भी रुकते हैं, जहां उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close