IANS

छग : हिरोशिमा दिवस पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

रायपुर, 6 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को हिरोशिमा दिवस के अवसर पर जापान के लाखों शहीदों को श्रद्धांजलि दी। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1945 में जापान के हिरोशिमा शहर में अमेरिका ने परमाणु बम गिराए थे।

इसी कड़ी में डॉ. रमन सिंह ने जापान के नागासाकी शहर में नौ अगस्त 1945 को हुए अमेरिकी परमाणु बम हमले के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने हिरोशिमा दिवस पर श्रद्धांजलि संदेश में कहा कि हिरोशिमा और नागासाकी में हुए भीषण विनाश को देखते हुए पूरी दुनिया में परमाणु विज्ञान का उपयोग ऐसे घातक हथियारों के निर्माण के बजाय मानवता के कल्याण के लिए होना चाहिए।

इसमें दोराय नहीं कि परमाणु ऊर्जा की खोज आधुनिक विज्ञान की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है लेकिन अगर इसका इस्तेमाल बिना सोचे-समझे किया जाए तो यह पूरी दुनिया के लिए तबाही का कारण बन सकता है।

हिरोशिमा और नागासाकी की घटनाओं ने इसे साबित कर दिया है।

उन्होंने जापानियों के हिम्मत और हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि परमाणु हमले में भयंकर रूप से बर्बाद दोनों शहरों को जापानियों ने राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ अपनी कड़ी मेहनत से एक बार फिर नए स्वरूप में आबाद कर दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close