टेनिस : ज्वेरेव ने जीता वाशिंगटन ओपन खिताब
वाशिंगटन, 6 अगस्त (आईएएनएस)| जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने वाशिंगटन ओपन खिताब को बरकरार रखा है। ज्वेरेव ने फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय खिलाड़ी एलेक्स डे मिनाउर को मात दी।
यह इस सीजन में ज्वेरेव का तीसरा खिताब हैं। उन्होंने अब अपने करियर में कुल नौ खिताब जीते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय ज्वेरेव करीब एक दशक के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस खिताब को लगातार दो बार जीता है।
इससे पहले अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने साल 2008 और 2009 में वाशिंगटन ओपन खिताब जीता था।
अपनी जीत के बाद ज्वेरेव ने कहा, यह बेहतरीन सफर था और आशा है कि ऐसा सफर आगे भी आता रहे।
ज्वेरेव ने कहा, यह मेरे लिए काफी खास सप्ताह रहा है। मैं यहां वापसी का इंतजार नहीं कर सकता।
इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नम्बर-208 के रूप में प्रवेश करने वाले मिनाउर अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण अब एटीपी रैंकिंग में शीर्ष-50 खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे।