ट्रंप ने स्वीकारा बेटे ने रूसी वकील से मुलाकात की थी
वाशिंगटन, 6 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया है कि उनके बेटे ने प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जून 2016 में रूस के वकील से मुलाकात की थी। हालांकि, ट्रंप ने इस बैठक का बचाव करते हुए इसे कानूनी करार दिया है।
बीबीसी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की जून 2016 में रूस की वकील नतालिया वेसेलनिटस्काया के साथ मुलाकात को लेकर यह राष्ट्रपति ट्रंप का अब तक का सबसे स्पष्ट बयान है।
विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर इस मामले की जांच कर रहे हैं कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित किया था।
हालांकि, ट्रंप ने रूस के साथ किसी तरह की सांठगांठ से इनकार किया है।
ट्रंप ने इस जांच को अमेरिका के राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी ‘विच हंट’ करार दिया है।
रूस भी लगातार 2016 के चुनाव में कथित हस्तक्षेप से इनकार करता आया है।