Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने जारी किया अलर्ट अलगे 24 घंटे होगी भारी वर्षा
देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लोग रहें सावधान
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने पांच अगस्त को अपनी रिपोर्ट जारी करते हए यह बताया है कि उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में अगले 72 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य के पर्वती क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
#Uttarakhand: Streets of Dehradun waterlogged following heavy rainfall. pic.twitter.com/qRUETFWyTq
— ANI (@ANI) August 5, 2018
हाल ही में उत्तराखंड में टिहरी, चमौली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी ताबाही हुई थी। इस दौरान छोटी नदियों व नालों में पानी के तेज़ बहाव के कारण घरों में पानी भर गया था। इसके साथ साथ कई मकान और पुल मलबे में बह गए थे।