IANS

बुंदेलखंड में महिलाओं ने पेड़ों को बांधा फ्रेंडशिप बैंड

भोपाल/झांसी, 5 अगस्त (आईएएनएस)| देश और दुनिया के लगभग हर हिस्से में फ्रेंडशिप डे का बुखार युवाओं के सिर चढ़कर बोला। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर बुंदेलखंड तक में लोगों ने अपने ही अंदाज में फ्रेंडशिप डे मनाया। इस खास मौके पर रविवार का दिन होने के कारण युवा खासी मस्ती में नजर आए। राजधानी भोपाल के बड़े तालाब से लेकर बाग बगीचों में युवाओं की धूम रही। सभी ने एक दूसरे को दोस्ती को कायम रखने की सौगंध दिलाई तो किसी ने अपने बीते दिनों को याद किया। होटल व रेस्टरां में भी अच्छी खासी भीड़ रही। बाजारों में खरीदारी करने वालों का भी जमावड़ा लगा रहा।

एक तरफ युवाओं की टोली मस्ती मे थी, तो कई परिजन अपने बच्चों के साथ इस मौके का मजा लेने पर्यटन स्थलों की ओर निकले। यही कारण था कि राजधानी व राज्य के अन्य हिस्सों में फ्रेंडशिप डे की रौनक निराली रही।

वहीं बुंदेलखंड के झांसी में महिलाओं ने अपने ही अंदाज में फ्रेंडशिप डे मनाया। समाजसेवी संस्था कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की सदस्यों ने पेड़ों को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि मित्रता दिवस के मौके पर महिला सदस्यों ने अपनी मित्रता के नाम पर एक-एक पौधे का रोपण भी किया। साथ ही इन पौधों के रखरखाव का संकल्प भी लिया।

इस मौके पर नेहा अग्रवाल, नीतू आनंद, रोशनी जेसवानी, मीनू कुरैशी, प्रीति पांडे, सिमरन चड्ढा, पूजा सुंदरानी, फाबिहा खान आदि ने पौधे रोपकर पर्यावरण को बचाने में अपने योगदान का संकल्प लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close