हिमाचल में मध्यम से भारी बारिश
शिमला, 5 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर रविवार को मध्यम से भारी बारिश जारी रही, जिसके कारण भूस्खलन हुआ और सड़कें बाधित रहीं। अधिकारियों ने कहा कि सभी मुख्य नदियां और उनकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ा है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यहां कहा कि इस सप्ताह अधिक बारिश होने की संभावना है।
एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, राज्य में मानसून सक्रिय है। कई जगहों पर हल्की से सामान्य बारिश हो रही है जबकि कांगड़ा जिले में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश देखी गई है। मंडी, चंबा और हमीरपुर जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है।
राज्य में शनिवार से न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं देखा गया है जबकि अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी दर्ज की गई है।
राज्य के गग्गल शहर में सबसे अधिक 124 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई जबकि नागरोटा सुरियन में 113 मिमी, सर्काघाट में 97 मिमी, धर्मशाला में 95 मिमी और डलहौजी में 83 मिमी बारिश दर्ज की गई।
शिमला में 11.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार तक राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मंडी और चंबा जिलों में लगातार बारिश से भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात में बाधा आ रही है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य की प्रमुख नदियों सतलज, व्यास और यमुना का जलस्तर बढ़ गया है।