एसी मिलान ने रोमांचक मुकाबले में बार्सिलोना को हराया
सैन होजे (अमेरिका), 5 अगस्त (आईएएनएस)| स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा के इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में किए गए शानदार गोल की बदौलत इटली के क्लब एसी मिलान ने रविवार को इंटरनेशनल चैंपियंस कप के मुकाबले में स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना को 1-0 से परास्त किया। ‘ईएसपीएन’ के अनुसार, लेवाइस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन गोल के सामने मौके न लेने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
पहले हाफ में बार्सिलोना ने 70 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा और मिलान के डिफेंस पर लगातार दबाव बनाया। मैच के शुरुअती मिनट में ही मुनीर एल हदादी को गोल करने का शानदार मौका मिला लेकिन वह मिलान के गोलकीपर जानलुइजी डोन्नारुम्मा को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।
बार्सिलोना ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा जारी रखा लेकिन इस हाफ में वह मिलान के डिफेंस को भेदन नहीं पाए।
मैच के इंजुरी टाइम में फ्रैंक केस्सी के पास पर पुर्तगाली स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा शानदार गोल करने में कामयाब रहे और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।