IANS

गर्मी के कारण तय समय से पहले होगी यूरोपीय 50 किमी. पैदलचाल रेस

बर्लिन, 5 अगस्त (आईएएनएस)| यूरोपीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 50 किलोमीटर की पैदल चाल स्पर्धा मंगलवार को गर्मी के कारण तय समय से पहले आयोजित हो सकती है। आयोजकों ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आयोजन समिति के प्रमुख फ्रैंक कोवाल्स्की ने कहा कि वह मंगलवार को इस स्पर्धा का आयोजन स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे कराने के बारे में विचार कर रहे हैं। इसका समय पहले नौ बजे तय किया गया था।

ऐसा कहा जा रहा है कि मंगलवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। इसके अगले कुछ दिनों में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक भी बढ़ सकता है। गुरुवार को मौसम ठंडा रहने के आसार जताए जा रहे हैं।

एथलीटों में पुरुषों को 50 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा को पूरा करने में करीब तीन घंटे और 30 मिनट का समय लगता है, वहीं महिलाओं को चार घंटे का समय लगता है।

कोवाल्स्की ने एथलीटों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए कहा कि वह मौसम विभाग कर्मचारियों के साथ संपर्क में हैं और साथ ही अन्य चिकित्सकों के साथ भी।

उन्होंने कहा कि आयोजक सोमवार से शुरू हो रहा इस चैम्पियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो एक सप्ताह तक चलेगी। इसमें 51 देशों के 1,600 एथलीट हिस्सा लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close