मनोरंजन

नवाज़ ने नंदिता के ‘मंटो’ के साथ इंसाफ़ किया, लेकिन क्या आपने फिल्म देखी?

मुंबई। “..मैं आर्टिस्ट हूं, ओछे ज़ख्म और भद्दे घाव, मुझे पसंद नहीं..” नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जब इस डायलॉग को बोलते हैं तो मंटो को न देखने का भ्रम काफ़ी हद तक मिट सा जाता है। मई 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मंटो’ जब आप देखेंगे तो आप भी ‘मंटो’ के किरदार के साथ हुए इंसाफ को महसूस कर पाएंगे। जैसे फिल्म की निर्देशिका नंदिता दास कर पाईं।

अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता नंदिता दास का कहना है कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ‘मंटो’ में उर्दू लेखक सदत हसन मंटो की भूमिका के साथ पूरा इंसाफ किया है। नंदिता ने कहा कि, ‘मंटो’ की स्क्रिप्ट लिखने के दौरान नवाज हमेशा मेरे दिमाग में थे। नवाज़ के कई गुण, जैसे- गुस्सा और संवेदना मंटे से मिलते-जुलते हैं। नवाज़ की मदद से इन गुणों को पर्दे पर मंटो के किरदार में तब्दील करने में आसानी हुई।

‘मंटो’ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म था। जो 13 मई 2018 को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close