IANS
‘ब्लैक मूवी’ का वितरण नहीं करने पर अंतर्राष्ट्रीय वितरकों को लताड़ा
लॉस एंजिल्स, 5 अगस्त (आईएएनएस)| फिल्म ‘सॉरी टू बॉदर यू’ के निर्देशक बूट्स रिले ने अंतर्राष्ट्रीय वितरकों को अपनी फिल्म का वितरण नहीं किए जाने पर लताड़ लगाई है। इस फिल्म में ज्यादातर अश्वेत कलाकार हैं। रैपर रिले इसे फिल्म से बतौर निर्देशक अगाज कर रहे हैं।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, ट्विटर पर अपनी पोस्ट में रिले ने लिखा, भले ही हमारा गैंग अन्य फिल्मों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन कर रहा है, फिर भी वितरकों का दावा है कि ब्लैक मूवी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है और इसीलिए वे इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं।
‘सॉरी टू बॉदर यू’ हास्य से भरपूर साइसं फिक्शन फिल्म है। फिल्म ने अमेरिका में अपनी रिलीज के चौथे सप्ताहांत में करीब 1.4 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है।