बांग्लादेश में सड़क सुरक्षा पर छात्रों का प्रदर्शन उग्र हुआ
ढाका, 5 अगस्त (आईएएनएस)| बांग्लादेश में यातायात के नियमों के सम्मान में कमी और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ छात्रों के नेतृत्व में हो रहे विरोध प्रदर्शन ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया है। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, विरोध प्रदर्शन के लगातार सातवें दिन शनिवार को भी छात्र सड़कों पर उतरे और मुख्य चौराहे पर कब्जा कर कर यातायात को बाधित कर दिया।
ढाका पुलिस आयुक्त अब्दुल्ला हेल काफी ने कहा, इलाके में स्थिति बहुत खराब है। सुरक्षा बलों की कई टीमों को स्थिति पर काबू पाने के लिए लगाया गया है।
अभी तक झड़प में हुए घायलों की सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है।
29 जुलाई को एक बस से कुचलकर दो युवकों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इसके बाद से यह प्रदर्शन हो रहा है।
17 वर्षीय छात्र रिदवानुल इस्लाम ने कहा, हम दुर्घटना के बाद न्याय चाहते हैं। जब तक एक उचित निर्णय नहीं होता है और राजमार्गों पर अधिक सुरक्षा नहीं होगी तब तक हम सड़कों पर रहेंगे।