देहरादून। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई को बीतने के साथ ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर मुकेश अंबानी शादी के लिए देश का कौन सा हिस्सा चुनेंगे। काफी लोगों ने अलग अलग डेस्टिनेशन पॉइंट और हिल स्टेशनों पर इस मोस्ट अवेटेड वेडिंग के कयास लगाए थे। लेकिन अब इस बात से पर्दा उठ चुका है कि देश के सबसे अमीर आदमी के बेटे की शादी कहां होगी। हालांकि अभी इसपर ऑफिसियल मुहर लगनी बाकी है लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे हैं यह मान कर चलिए कि खबर पक्की है।
शादी के पिछले फंक्शन्स चाहे जितनी भी धूमधाम और बड़े हुए हों, लेकिन दोनों की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से होगी। वो भी किसी फाइव स्टार होटल या रिसॉर्ट में नहीं बल्कि एक मंदिर में। आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा मंदिर है जहां दोनों की शादी होगी। तो हम बता दें कि आकाश और श्लोका उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लेंगे। इस मंदिर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। मार्च 2018 को रुद्रप्रयाग में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे वेडिंग डेस्टिनेशन घोषित किया था।
क्या है इस मंदिर की खासियत:
त्रियुगीनारायण मंदिर रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह प्राचीन मंदिर भगवान विष्णु का है। भगवान नारायण भूदेवी तथा लक्ष्मी देवी के साथ विराजमान हैं। लोगों का कहना है कि इस मंदिर में तीन युगों से ज्वाला जल रही है। इसीलिए इसको अखण्ड धूनी मंदिर भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि उत्तराखंड की वादियों के बीच इस मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी।
रिलायंस ग्रुप की चार सदस्यी पहुंची मंदिर:
रुद्रप्रयाग से तकरीबन 80 किमी दूर गौरीकुंड के पास त्रियुगीनारायण मंदिर स्थित है। करीब पांच दिन पहले रिलायंस ग्रुप की चार सदस्यी टीम पांच दिन पूर्व त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंची थी और उन्होंने मंदिर की लोकेशन के साथ-साथ यहां रहने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के बंगले की भी निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली।
कविता कौशिक ने भी इस मंदिर में लिए सात फेरे:
चंद्रमुखी चौटाला के किरादार से सबके दिलों पर राज करने वाली कविता कौशिक ने भी 3 फरवरी 2017 को इस प्रसिद्ध मंदिर में शादी की थी। टीवी एक्ट्रेस परिवार के 25 सदस्यों के साथ 26 जनवरी को यहां पहुंची थीं। इसके बाद भगवान और अपने परिवार के सामने सात फेरे लिए।
इन हस्तियों ने की यहां शादी:
उत्तराखंड के राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
आइएएस अपर्णा गौतम
उत्तराखंड के पहले बैच के पीसीएस टॉपर ललित मोहन रयाल व रश्मि रयाल