राज्यपाल ने बस दुर्घटना के कारण गणतंत्र दिवस समारोह रद्द किया
मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. रॉव ने 15 अगस्त की संध्या को पुणे राजभवन में आयोजित होने वाले पारंपरिक स्वतंत्रता दिवस स्वागत समारोह को रद्द कर दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह निर्णय रायगढ़ जिले में 28 जुलाई को हुई एक दुखद घटना के परिप्रेक्ष्य में लिया गया है, जब डॉ. बालासाहेब सावंत कोंकण कृषि विश्वविद्यालय के 30 कर्मचारियों को ले जा रही एक बस महाद के पास 600 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई थी।
विश्वविद्यालय के कर्मचारी वार्षिक सप्ताहंत पिकनिक कार्यक्रम मनाने महाबलेश्वर जा रहे थे। दुर्घटना में केवल एक ही कर्मचारी जिंदा बचा था।
राज्यपाल राज्य में सभी विश्वविद्यालयों के पदेन कुलाधिपति हैं।
अधिकारी ने कहा, स्वतंत्रता दिवस पर आधिकारिक ‘एट हॉम’ समारोह की मेजबानी प्रत्येक वर्ष राज्यपाल करते हैं। यह 15 अगस्त को पुणे राजभवन में आयोजित होने वाला था, लेकिन इसे अब रद्द कर दिया गया है।
अधिकारी ने कहा, राव हालांकि सुबह पुणे में कौंसिल हॉल में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।