लैम्पार्ड ने कोच के रूप में पहली जीत दर्ज की
बर्कशायर (इंग्लैंड), 4 अगस्त (आईएएनएस)| इंग्लैंड के पूर्व मिडफील्डर फ्रैंक लैम्पार्ड शुक्रवार को एक कोच के रूप में इंग्लैंड के दूसरे स्तर की लीग (चैम्पियनशिप) में खेलने वाले क्लब डर्बी काउंटी के साथ अपने करियर की पहली जीत दर्ज करने में कमयाब रहे। इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम और शीर्ष क्लब चेल्सी के लिए खेल चुके दिग्गज खिलाड़ी लैम्पार्ड ने इस सीजन की शुरुआत से पहले क्लब के मुख्च कोच का पद संभाला था।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, डर्बी काउंटी ने यहां मेडजस्की स्टेडियम में रीडिंग के खिलाफ हुए एक रोमांचक मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की।
डर्बी ने मैच की शुरुआत से गेंद पर अधिक नियंत्रण बनाया लेकिन मेजबान टीम 52वें मिनट में पहला गोल करने में कामयाब रही। रीडिंग के लिए यह गोल जोन बोदवारसोन ने किया।
इसके आठ मिनट बाद ही डर्बी ने मैच की और मेसन माउंट ने मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।
मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर था लेकिन इंजुरी टाइम (94वें मिनट) में टॉम लौरेंस ने गोल करके अपनी टीम को 2-1 से अप्रत्याशित जीत दिला दी।