‘इंडियन फार्मा एक्सपो 2018’ 7 अगस्त से
नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)| सीआईएमएस मेडिका इंडिया द्वारा यहां प्रगति मैदान में 7 से 9 अगस्त तक ‘इंडियन फार्मा एक्सपो 2018’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विश्वस्तरीय फार्मा व स्वास्थ्य से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और अपने उत्पादों व सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। सीआईएमएस मेडिका इंडिया ने एक बयान में कहा कि इंडियन फार्मा एक्सपो का यह 7वां संस्करण है। इस तीन दिवसीय फार्मा एक्सपो में विश्वस्तरीय फार्मा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी। इस संस्करण में विभिन्न कैटेगरी के लिए 7 अगस्त को ‘बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2018’ का भी आयोजन किया जाएगा। इस एक्सपो में फार्मा इंडस्ट्री से जुड़ी लगभग 100 कंपनियां भाग ले रही हैं।
मेक इन इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सन् 2020 तक भारत विश्व में दवाओं का तीसरा बड़ा बाजार होगा। सन् 2020 तक 45 अरब डॉलर का राजस्व फार्मा क्षेत्र से प्राप्त होगा। भारत में दवा निर्माण की कीमत यूरोप व अमेरिका में बनाई जा रही दवाओं की कीमतों से तकरीबन आधी है। यह क्षेत्र साल 2022 तक लगभग 24.64 लाख रोजगार मुहैया करा सकता है।