एमएसएमई की समस्याओं के समाधान के लिए मंत्रिसमूह बना
नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों (एमएसएमई) के मसलों पर विचार करने के लिए शनिवार को केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह का गठन किया। मंत्रिसमूह जीएसटी परिषद की अगली बैठक में अपनी सिफारिश पेश करेगी। केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक में देशभर के एमएसएमई के सामने आ रही कठिनाइयों पर विचार-विमर्श किया गया।
गोयल ने कहा कि मंत्रिसमूह अपनी सिफारिश सौंपने से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में प्रमुख हितधारकों से बातचीत कर उनके मसले पर विचार-विमर्श करेगा।
परिषद ने कानून और प्रक्रिया से संबंधित सभी मसलों को विधि समिति को और जीएसटी दरों से संबंधित मुद्दों को निर्धारण समिति के पास भेजने का फैसला लिया। दोनों समितियां जीएसटी की अगली बैठक में अपनी सिफारिशें पेश करेंगी।
कानून और कर संबंधित मुद्दों को छोड़कर एमएसएमई के सभी मसलों पर मंत्रिसमूह विचार करेगा।
गोयल के अनुसार, एमएसएमई पर गठित मंत्रिसमूह में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, असम के वित्तमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा, केरल के वित्तमंत्री थॉमस इस्साक और पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल शामिल हैं।