आईएनआरसी के दूसरे राउंड में गिल, अमृताजीत को बढ़त
कोयम्बटूर, 4 अगस्त (आईएएनएस)| चार बार के विजेता गौरव गिल ने शनिवार को एमआरएफ रैली ऑफ कोटम्बटूर नाम से मशहूर एमआरएफ इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप (आईएनआरसी)-2018 के दूसरे राउंड के पहले दिन आसान बढ़त बना ली है। टीम महेंद्रा एडवेंचर के स्टार चालक गौरव ने अपने सह-चालक मूसा शरीफ के साथ दिन के दोनो स्पेशल स्टेजेज में जीत हासिल की। गौरव ने कुल 37.21.2 मिनट का समय लिया। पहली स्पेशल रेस के लिए गिल ने 18.48.3 मिनट और दूसरी रेस 18.32.9 मिनट में अपने नाम की।
गिल की टीम के साथी अमृताजीत ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 37.42.8 मिनट समय लिया और दिन का समापन बढ़े हुए मनोबल के साथ किया। ग्रीस में आयोजित यूरोपीयन रैली चैम्पियनशिप राउंड (ईआरसी-3 क्लास) जीतने वाली अमित ने अपनी एक्सयूवी 500 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और नियंत्रित ड्राइविंग की बदौलत अच्छी स्थिति में रहे।
अमित ने पहले दिन की समाप्ति के बाद कहा, अपनी ड्राइविंग को लेकर मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी ड्राइविंग काफी स्मूथ है और मैं उम्मीद करता हूं कि दूसरे दिन भी यही आलम रहेगा।
अमित लीडर से 21.6 सेकेंड पीछे रहे और अब उन्होंने दूसरे दिन के लिहाज से अपने आप को अच्छी स्थिति में ला दिया है। वह दूसरे दिन गिल और अमृताजीत को अच्छी टक्कर देते नजर आ सकते हैं।
रैली के अंतिम चार राउंड्स का आयोजन रविवार को कोयम्बटूर से 70 किलोमीटर दूर केटानूर में होगा।
पहले दिन की रेस के बाद गिल ने कहा, यह सबसे लम्बे स्टेजेज में से एक था। हमने हालांकि इस बाधा को अच्छी तरह पार किया। आज का रास्ता काफी आसान था लेकिन कल हमारा सामना मुश्किल रास्ते से होने वाला है और हम इसके लिए तैयार हैं।
25 साल के अंतराल के बाद रैलिंग कर रहे एफएमएससीआई अध्यक्ष अकबर इब्राहिम पहले दिन की समाप्ति के बाद 21वें स्थान पर रहे।
पूर्व आईएनआरसी चैम्पियन कर्णा कादूर (सहचालक निखिल वी पाई के साथ) तीसरे स्थान पर रहे। शुरुआती दो स्टेजेज के लिए इन दोनों ने कुल 38.18.5 मिनट का समय लिया।
अर्का मोटरस्पोर्ट्स के इन चालकों के लिए दिन अच्छा रहा क्योंकि इसी टीम के बोपिया केएम और फालगुना उर्स उनसे 30 सेकेंड पीछे चल रहे हैं। इस तरह इन चारों ने अपनी टीम को आईएनआरसी-2 में एडवांटेज दिला दी है।
फाल्कन मोटरस्पोर्ट्स के चालक अरूर विक्रम राव अपने साथी चालक सौम्या एजी के साथ कुल 38.41.8 मिनट के साथ चौथे स्थान पर रहे। मौजूदा चैम्पियन डीन मास्कारेनहास हालांकि तकनीकी खराबी के कारण दूसरा स्टेज नहीं पूरा कर सके।