मप्र में रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट के लिए 9 अगस्त तक निविदा आमंत्रित
नई दिल्ली/भोपाल, 4 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (एमपीयूवीएन) ने रीनुएबल एनर्जी सर्विसेज कंपनी (रेस्को) मोड के तहत 33 मेगावाट क्षमता की रूफटॉप सोलर परियोजना के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। निविदाएं जमा कराने की अंतिम तारीख 9 अगस्त, 2018 है। नीलामी से पहले दिल्ली में हुई बैठक में देशभर से 60 बोली लगाने वालों ने हिस्सा लिया और एमपीयूवीएन के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया।
एमपीयूवीएन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बैठक का आयोजन वल्र्ड बैंक के सहयोग से किया गया। इंटरनेशनल सोलर एलायंस ने 121 सदस्य देशों के लिए अपनी साइट पर नई दिल्ली में इस नीलामी पूर्व बैठक की कार्यवाहियों के लाइव वेबकास्ट का इंतजाम किया।
नीलामी पूर्व बैठक के बाद मध्यप्रदेश के चार प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों – ग्वालियर, इंदौर, भोपाल एवं सतना में जून एवं जुलाई माह के दौरान व्यावसायिक बैठकें आयोजित की गईं, ताकि उद्योग को रेस्को मॉडल से अवगत कराया जा सके और वे अपनी छतों पर सोलर फोटो वोल्टैक सिस्टम स्थापित कर ऊर्जा बचत करने के साथ-साथ कार्बन फुटप्रिंट भी कम कर सकें।
विज्ञप्ति में कहा गया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रूफटॉप सोलर सिस्टम की सामान्य लागत पर 48 फीसदी की सब्सिडी की पेशकश की गई है। इसमें से लगभग आधी राशि का भुगतान डेवलपर द्वारा आसान नकदी प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए बैंक गारंटी के तौर पर एमपीयूवीएनएल को किया जाएगा। शेष सब्सिडी का भुगतान प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद किया जा सकता है।