पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ा जाएगा : ओआईएल
गुवाहाटी, 4 अगस्त (आईएएनएस)| ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर के राज्यों की अन्य राजधानियों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से अगले तीन सालों में जोड़ दिया जाएगा। ओआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उत्पल बोरा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बरौनी से असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों तक गैस पाइपलाइन की महत्वाकांक्षी परियोजना अगले तीन वर्षों के भीतर पूरी होने की संभावना है।
बोरा ने कहा कि बरौनी से गुवाहाटी तक गैस पाइपलाइन का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए ओआईएल, नुमालीगढ़ रिफाइनरी लि. (एनआरएल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. (आईओसीएल) और गेल ने मिलकर एक संयुक्त उद्यम का गठन किया है, ताकि गुवाहाटी से पूर्वोत्तर के राज्यों की राजधानियों को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा सके।
बोरा ने कहा, बरौनी से गुवाहाटी तक 700 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिस पर कुल 4,500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि पूर्वोत्तर गैस पाइपलाइन परियोजना में 1,500 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिस पर कुल 6,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
ओआईएल के सीएमडी ने कहा गुवाहाटी शहरी क्षेत्र में जल्द ही गैस पाइपलाइन की सेवा शुरू हो जाएगी।
बोरा ने बताया कि कंपनी को देश में नौ नए ब्लॉक मिले हैं, जिसमें सात पूर्वोत्तर में है, तथा एक-एक राजस्थान और कृष्णा गोदावरी (केजी) बेसिन में है।