एनसीएमएल कोल्ड, भंडारण के लिए आंध्र सरकार के साथ किया करार
हैदराबाद, 4 अगस्त (आईएएनएस)| आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन, भंडारण और सहायक प्रबंधन समेत कृषि क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदान करने वाली देश में निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी नेशनल कोलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेस लिमिटेड (एनसीएमएल) ने कोल्ड चेन और भंडारण के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने पर 100 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार के साथ एक करार किया है। इस करार के तहत आंध्रप्रदेश सरकार एनसीएमएल को आंध्रप्रदेश की प्रस्तावित राजधानी अमरावती के पास टर्मिनल मार्केट और प्रसंस्कृत खाद्य वितरण केंद्र बनाने की सुविधा प्रदान करेगी।
एनसीएमएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय कौल और आंध्रप्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के सीईओ कृष्ण किशोर ने शुक्रवार को इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एनसीएमएल ने कहा कि आंध्रप्रदेश में लगने वाली इस परियोजना के तहत रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिसमें तकरीबन 1,000 नौकरियां मिलेंगी।
संजय कौल ने एक विज्ञप्ति में कहा, एनसीएमएल आंध्रप्रदेश में कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कोल्डचेन आज भारत के लिए अवसर के साथ-साथ गंभीर चुनौती भी है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित केंद्र में फलों, सब्जियों, डेयरी उत्पादों, ठंडे खाद्य सामग्री (गोस्त, समुद्री खाद्य पदार्थ), प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ आदि के भंडारण, प्रबंधन और वितरण की सुविधाएं होंगी।