बिहार में ‘राक्षस राज’ : तेजस्वी
पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को एकबार फिर सत्तापक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘राक्षस राज’ है, जिसे हम सभी को मिलकर समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि चार अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर राजद का धरना कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई विपक्ष के नेता शामिल होंगे।
तेजस्वी ने कहा कि चार अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियां भाग लेंगी।
तेजस्वी ने बताया, जंतर मंतर पर हामारे विरोध प्रदर्शन में कई पार्टियों के नेता कल (शनिवार) को हिस्सा लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है।
तेजस्वी ने इससे पहले ट्वीट में लिखा, मां, बहन, बेटी के गौरव और आत्मसम्मान के लिए एक आवाज ऐसी उठाई जाए, जो आने वाली पीढ़ियों की आत्माओं को झकझोरती रहे। हमारी आने वाली नस्लें ये ना कहें कि हमारे पूर्वज कायर और नामर्द थे। मुजफ्फपुर के बालिका गृह में बेटियों के साथ हुई हैवानियत के विरोध में विशाल धरना एवं कैंडल मार्च।
मुजफ्फपुर आश्रय गृह मामला इस साल की शुरुआत में प्रकाश में आया था, जब बिहार समाज कल्याण विभाग ने मुंबई के संस्थान टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा बिहार के सभी आश्रय गृहों का सर्वेक्षण करवाया था और यौन शोषण का मामला सामने आया था। इस सोशल आडिट के आधार पर मुजफ्फरपुर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस आश्रय गृह दुष्कर्म मामले की जांच संभाल ली।
इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है।