वाइन्सटाइन को दुष्कर्म अभियोक्ता के ईमेल दिखाने की अनुमति मिली
लॉस एंजलिस, 3 अगस्त (आईएएनएस)| यहां एक न्यायाधीश ने हॉलीवुड के आरोपित फिल्म निर्माता हार्वे वाइन्सटाइन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाले अज्ञात फरियादी के 40 ईमेल उनके खिलाफ आपराधिक मामले खत्म करने की याचिका के साथ शामिल करने की अनुमति दे दी है। न्यायाधीश मैरी वालरथ ने वाइन्सटाइन के अधिवक्ताओं को कथित पीड़ित का नाम और नाम का पहला अक्षर प्रस्ताव में न लाकर उसके ईमेल का उपयोग करने की अनुमति दे दी है।
वेराइटी डॉट कॉम के अनुसार, वाइन्सटाइन के अधिवक्ता बेंजामिन ब्राफमैन ने कहा कि ईमेल में पता चल जाएगा कि वाइन्सटाइन का उस महिला से दोस्ताना और काफी पुराना संबंध था जो 2013 में कथित दुष्कर्म के बाद चार साल तक चला।
ब्राफमैन ने कहा, दोनों लोगों के बीच अंतरंग, मजेदार, प्रशंसापूर्ण, दोस्ताना मेल हुए हैं। सर्वोच्च अदालत के पास अगर ये ईमेल होते तो ये आरोप कहीं नहीं ठहरते।
अदालत में महिला की पहचान नहीं की गई।
ब्राफमैन ने वादी को उनके नाम के पहले अक्षर से संबोधित करने की अनुमति मांगी। अदालत में उसके लिए बार-बार जे.एम. के नाम से संबोधित किया जा रहा था।
यह महिला वाइन्सटाइन के खिलाफ मामला दर्ज करने वाली तीन महिलाओं में से एक है। दोषी पाए जाने पर वाइन्सटाइन को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।