IANS
‘लिटिल सिंघम’ मोबाइल गेम लांच, 30 लाख लोगों ने किया डाउनलोड
मुंबई, 3 अगस्त (आईएएनएस)| अनिल अंबानी की ‘रिलायंस एंटरटैंनमेंट्स’ की गेम इकाई ‘जपक’ ने मोबाइल गेम ‘लिटिल सिंघम’ लांच किया है जिसे 30 लाख लोगों ने हाथों हाथ डाउनलोड कर लिया। गेम को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पहले दो सप्ताह बिना किसी शुल्क के चला सकते हैं। यह गेम ‘डिस्कवरी किड्स’ पर ‘रोहित शेट्टी पिक्चर्ज’ और ‘रिलायंस एनीमेशन’ द्वारा निर्मित टीवी श्रंखला ‘लिटिल सिंघम’ से प्रेरित होकर बनाया गया है।
‘जपक गेम्स’ के अमित खंदूजा ने एक बयान में कहा, हम ‘लिटिल सिंघम’ के लांच के अब तक के परिणामों और उपलब्धियों से बहुत उत्साहित हैं।
‘डिस्कवरी किड्स’ के बिजनेस प्रमुख उत्तम पाल सिंह ने कहा कि ‘लिटिल सिंघम’ बच्चों के पसंदीदा शो के मामले में बहुत कम समय में भारत के शीर्ष शो के रूप में उभरा है तथा गेमिंग के मामले में भी यह शीर्ष सूची में शामिल हो गया है।