IANS

बर्मिघम टेस्ट : ईशांत, अश्विन ने इंग्लैंड को मुश्किल में डाला

बर्मिघम, 3 अगस्त (आईएएनएस)| रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर यहां एजबेस्टन में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में मुश्किल में डाल दिया है। तीसरे दिन भोजनकाल तक इंग्लैंड ने 86 रनों पर ही अपने छह विकेट खो दिए हैं। उसके पास हालांकि 99 रनों की बढ़त है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे और भारत को 274 रनों पर सीमित कर दिया था।

अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड को अश्विन ने 18 कुल स्कोर पर दूसरा झटका दिया। उन्होंने केटन जेनिंग्स (8) को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया।

पहली पारी में 80 रन बनाने वाले मेजबान टीम के कप्तान जोए रूट 14 के स्कोर से आगे नहीं जा सके। उन्हें भी अश्विन ने 39 के स्कोर पर राहुल की मदद से पवेलियन भेजा।

यहां से ईशांत का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 16 रनों के भीतर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को चलता किया। डेविड मलान (20) और जॉनी बेयर्सटो (28) लय पकड़ पाते इससे पहले ईशांत ने दोनों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पहले मलान को 70 के कुल स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया और फिर 85 के कुल स्कोर पर बेयर्सटो को शिखर धवन के हाथों कैच करा इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया।

एक रन बाद बेन स्टोक्स (6) भी ईशांत की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे और इसी के साथ पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया।

इससे पहले, भारत ने अपने कप्तान विराट कोहली की 149 रनों की जुझारू पारी के दम पर मुश्किल स्थिति से निकलते हुए 274 के स्कोर तक पहुंचने में सफलता हासिल की थी। कोहली ने 225 रनों की पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया था। यह कोहली का इंग्लैंड में पहला शतक था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close