यासीन मलिक ने धारा 35ए के समर्थन में प्रदर्शन की अगुवाई की
श्रीनगर, 3 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन मुहम्मद यासीन मलिक ने शुक्रवार को यहां धारा 35ए के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अगुवाई की। इस धारा की वैधता को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। रेसिडेंसी रोड स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद, मलिक ने धारा 35ए के समर्थन में प्रदर्शन मार्च की अगुवाई की।
राष्ट्रपति के आदेश के बाद 14 मई 1954 को धारा 35ए प्रकाश में आया था। इस धारा के अंतर्गत जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा को राज्य के नागरिकों और उनके विशेषाधिकार को परिभाषित करने की शक्ति मिली थी।
सर्वोच्च न्यायालय में इस धारा की वैधता को चुनौती दी गई है। याचिका में धारा को रद्द करने की मांग की गई है, सर्वोच्च न्यायालय में इस याचिका पर 6 अगस्त को सुनवाई होगी।
इस मौके पर मलिक ने पत्रकारों से कहा, हम खून देकर भी धारा 35 ए की रक्षा करने के लिए तैयार हैं।