Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में बरती जा रही लापरवाही को माफ नहीं करेगी उत्तराखंड सरकार

परियोजना निदेशक, यूकेएसडीएम को तत्काल जांच के दिए गए निर्देश

उत्तराखंड के सचिव (प्रभारी) कौशल विकास व सेवायोजन डाॅ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया है कि उन्हें कौशल विकास व सेवायोजन मंत्री से कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में बरती जा रही अनियमितताओं व अन्य राज्यों के प्रशिक्षण प्रदाताओं के राज्य के प्रशिक्षण केन्द्रों को प्रशिक्षण सबलैट किए जाने की जानकारी मिली है। इसपर परियोजना निदेशक, यूकेएसडीएम को तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं।

अगर जांच/निरीक्षण के दौरान कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी पाई जाती है, तो उनका वर्क आॅर्डर तत्काल रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

कौशल विकासव सेवायोजन मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के लिए केवल उत्तराखंड राज्य के स्थाई निवासियों व उत्तराखंड राज्य में पंजीकृत संस्थानों का ही चयन होना चाहिए, जिससे राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा व राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close