एआरआरसी का चौथा राउंड आज से, 8 देशों के 64 राइडर्स के बीच प्रतिस्पर्धा
चेन्नई, 3 अगस्त (आईएएनएस)| आज से यहां मद्रास मोटर रेस ट्रैक (एमएमआरटी) पर शुरू होने जा रहे एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआआरसी) के चौथे राउंड आठ देशों के कुल 64 बाइकर्स भाग लेने के लिए तैयार हैं। ये बाइकर्स सुपरस्पोर्ट्स 600 सीसी, एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी और अंडरबोन 150 सीसी वर्ग में हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा अगले तीन दिनों में इस ट्रैक पर दो अन्य आयोजन भी होंगे। इनमें पहला एएमएससी द्वारा आयोजित इदेमित्सु होंजा इंडिया टैलेंट कप (सीबीआर 250, ओपन) तथा दूसरा टीवीएस वन-मेक चैम्पियनशिप (ओपन, अपाचे आर310) है।
भारतीयों में चेन्नई के राजीव सेथू और बेंगलुरु के अनीश शेट्टी एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी में उतरेंगे। राजीव और अनीश को इंडोनेशिया के रहेजा डानिका से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है, जो छह रेस में से लगातार चार रेस जीत चुके हैं।
अनीश एआरआरसीसी के अपनी पदार्पण रेस में 15वें स्थान पर रहे थे जबकि सेथू को अभी भी दूसरे सीजन में अपने पहले प्वाइंट की तलाश है।
अनीश और राजीव के अलावा जापान के टैगा हाडा तीसरे ऐसे राइडर हैं जो होंडा टीम की ओर से 600 सीसी रेस में उतरने जा रहे हैं।
राजीव 2017 में उपविजेता रहे थे। वह कलाई की चोट के बाद से लगातार रेसिंग से जुड़े हुए हैं और अब उनकी नजरें चौथे राउंड में होने वाले रेस में शीर्ष स्थान हासिल करना है।
सुपरस्पोर्ट 600सीसी में आस्ट्रेलिया के एंथोनी वेस्ट, थाईलैंड के डेचा क्रिसार्ट, मलेशिया के अजलान शाह कामरुजमान और जापान के टोमोयोशी कोयामा हिस्सा लेंगे।
एआआरसी रेस इससे पहले थाईलैंड, आस्ट्रेलिया और जापान में आयोजित हो चुके हैं। राजीव एआरआसी के चौथे राउंड में 80 सीसी बाइक्स के साथ उतरेंगे।