रचेल प्रीस्ट को एनजेडसी ने किया करार से बाहर
वेलिंग्टन, 2 अगस्त (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी रचेल प्रीस्ट को बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी है। वहीं जेस वाटकिन और बर्नाडिने बेजुईडेनेहाउट को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। दोनों को वार्षिक करार में जगह मिली है। वाटकिन ने टी-20 पदार्पण में 77 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं वनडे में पदार्पण मैच में 62 रन बनाए थे। उन्होंने खेल के दोनों प्रारुप में आयरलैंड के खिलाफ करियर का आगाज किया था।
बेजुईडेनेहाउट 2014-15 में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। वह इसके बाद न्यूजीलैंड में आ गई थीं।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वाटकिन के हवाले से लिखा है, मेरे लिए यह सपने के सच होने जैसा है। आयरलैंड और इंग्लैंड में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट का स्वाद चखने से मेरे अंदर और आगे जाने की प्ररेणा बढ़ गई है।
रचेल के अलावा थामसिन न्यूटन और एना पीटरसन को भी केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली है। प्रीस्ट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कुल 86 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं। प्रीस्ट ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।