IANS

इन्फिनिक्स ने किफायती स्मार्टफोन उतारा, कीमत 5,999 रुपये

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| चीन की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स की ऑनलाइन स्मार्टफोन ब्रांड इन्फिनिक्स मोबाइल ने गुरुवार को किफायती ‘स्मार्ट 2’ स्मार्टफोन उतारा, जिसकी कीमत 5,999 रुपये रखी गई है तथा यह 18:9 ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले से लैस है।

इन्फिनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीश कपूर ने एक बयान में कहा, भारत में तेजी से प्रौद्योगिकी में परिवर्तन हो रहा है और 2018 तक भारतीय बाजार में 85 फीसदी ग्राहकों द्वारा 4जी एलटीई अपनाने की उम्मीद है। इसलिए किफायती खंड में ड्युअल-वीओएलटीई स्मार्टफोन की सख्त जरूरत है।

कपूर ने आगे कहा, इन्फिनिक्स स्मार्ट 2 जो 4जी वीओएलटीई सिम कार्ड्स को आपके फोन में एक साथ सक्रिय रख सकता है।

इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का लो लाइट सेल्फी कैमरा, ड्युअल एलईडी फ्लैश के साथ है तथा 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है।

इस डिवाइस में मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर के साथ 3050 एमएएच की बैटरी लगी है।

इस डिवाइस के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वर्शन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close