IANS

पॉलिसीबाजार ने शुरू की दुपहिया वाहन बीमा प्लेटफॉर्म की हिंदी वेबसाइट

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)| पॉलिसीबाजार ने दुपहिया वाहनों के इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म की हिंदी वेबसाइट शुरू की है। इससे श्रेणी-2 एवं श्रेणी-3 शहरों में रहने वाले टू-वीलर उपयोगकर्ताओं को अपनी भाषा में बीमा पॉलिसी खरीदने में मदद मिलेगी। हाल ही में केपीएमजी-गूगल द्वारा कराए गए एक अध्ययन से यह पता चला कि एक भारतीय भाषा बोलने वाले इंटरनेट उपयोगकर्ता अंग्रेजी कंटेन्ट की तुलना में स्थानीय भाषा के कंटेन्ट को अधिक भरोसेमंद मानते हैं।

अध्ययन में यह अनुमान लगाया गया है कि 2021 तक भारत में इंटरनेट ब्राउज करने वाले कुल यूजर्स में से 38 प्रतिशत संख्या हिंदी भाषा के इंटरनेट यूजर्स की होगी। इसके साथ ही अपनी मातृभाषा में इंटरनेट उपयोग करने वालों संख्या भी तेजी से बढ़ेगी।

पॉलिसीबाजारडॉटकॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर तरुण माथुर ने कहा, किसी भी दुपहिया मालिक के लिए अपने वाहन की सुरक्षा करने के लिए यह जानना काफी जरूरी है कि वह किस प्रकार का बीमा खरीद रहे हैं। हमें लगता है कि यह जानकारी अगर उनकी मातृभाषा में दी जाए तो उनके लिए इसे समझना काफी आसान हो जाएगा। विभिन्न भाषाओं वाली इस पहल से भारतीय भाषाएं बोलने वाले लोगों के लिए मोटर इंश्योरेंस संबंधी जानकारी को समझना आसान हो जाएगा।

शुरुआती चरण में कंपनी की ओर से यह हिंदी संस्करण सिर्फ डेस्कटॉप और मोबाइल वेबसाइट पर जाने वाले ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close