विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप : ह्यून को हराकर क्वार्टर फाइनल में सिंधु
नानजिंग (चीन), 2 अगस्त (आईएएनएस)| पिछले साल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को इस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को मात दी।
सिंधु ने वर्ल्ड नम्बर-9 ह्यून को 42 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-10, 21-18 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
साल 2013 और 2014 में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप का कांस्य पदक अपने नाम करने वालीं सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में जापान की वर्ल्ड नम्बर-6 और उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी नोजोमी ओकुहारा से होगा।
पिछले साल विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में ही सिंधु को ओकुहारा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इस कारण वह स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गईं।