भारत व चीन की सेनाओं के बीच शिष्टाचार सीमा बैठक
श्रीनगर, 2 अगस्त (आईएएनएस)| लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच शिष्टाचार सीमा बैठक (सेरेमोनियल बार्डर मीटिंग) हुई है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस से कहा कि यह बैठक चीन के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डे के मौके पर बुधवार को चीनी शिविर क्षेत्र चू शुल-मोल्दो में हुई।
इसमें प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों द्वारा दोनों देशों के राष्ट्रीय झंडों की सलामी दी गई।
प्रवक्ता ने कहा, इसके बाद प्रतिनिधिमंडल नेताओं द्वारा औपचारिक संबोधन में शुभकामनाओं का आदान-प्रदान और दोनों पक्षों द्वारा सीमा पर कार्यात्मक स्तर पर संबंधों को और बेहतर बनाने और सुधार करने की इच्छा व्यक्त की गई।
इसके बाद चीनी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अधिकारी ने बताया, दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने एक स्वतंत्र, अनुकूल और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत की। प्रतिनिधियों ने मौजूदा सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ाने और एलएसी पर शांति बनाए रखने की दिशा में दोस्ती और प्रतिबद्धता की भावना जताई।