ब्रिटेन के शरणार्थी प्रोफेसर का ‘फील्ड्स मेडल’ चोरी
रियो डि जेनेरो, 2 अगस्त (आईएएनएस)| विश्व के सबसे प्रतिष्ठित गणित मेडल ‘द फील्ड्स मेडल’ एक ब्रिटिश शरणार्थी प्रोफेसर के पास से चोरी हो गया। मेडल चोरी होने के लगभग आधे घंटे पहले ही उन्हें पुरस्कार स्वरूप दिया गया था।
द गार्डियन की खबर के मुताबिक, गणित के नोबल पुरस्कार समझे जाने वाले इस मेडल के चार संयुक्त विजेता थे, जिसमें से 40 वर्षीय काउचर बिरकर एक हैं। इन्हें बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मैथमैटिक्स कांग्रेस में यह पुरस्कार दिया गया।
बिरकर मेडल को अपने फोन व वॉलेट के साथ एक ब्रीफकेस में डालकर पवैलियन पहुंचे और उसे मेज पर रख दिया। पवैलियन में समारोह आयोजित किया जा रहा था। सुरक्षा दल ने बाद में ब्रीफकेस को एक बेंच के नीचे से बरामद किया लेकिन उसमें मेडल गायब था।
ब्राजीलियन समाचार पत्र ‘ओ गलोबो’ ने दावा किया कि चोर को सुरक्षा कैमरा फुटेज से पहचाना जा चुका है।
आयोजकों ने बयान में इस चोरी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, अंतर्राष्ट्रीय मैथमैटिक्स कांग्रेस की आयोजक समिति गणितज्ञ काउचर बिरकर का ब्रीफकेस गायब हो जाने को लेकर खेद व्यक्त करती है। ब्रीफकेस में सुबह हुए समारोह में उनका दिया गया मेडल रखा था।
बयान में कहा गया, समारोह की तस्वीरों को खंगाला जा रहा है। आयोजक समिति स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रही है।