Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश

गरीबों को पक्की छत देकर मलिन बस्तियों को उजड़ने से बचाएगी उत्तराखंड सरकार

बरसात के मौसम में खतरे में जीवन यापन कर रहे हैं, मलिन बस्तियों के दो लाख से अधिक लोग

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को मलिन बस्तियों को उजड़ने से बचाने के लिए अगले तीन साल के अंदर गरीबों को छत देने का वादा किया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा, ” राज्य सरकार के समक्ष एक बड़ी समस्या पैदा हो गई थी कि मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के घरों को कैसे बचाया जा सके, जब तक उनको घर उपलब्ध नहीं कराया जाता। मलिन बस्तियों के दो लाख से अधिक लोग जो प्रभावित होंगे, वे बरसात के मौसम में कहां जाएंगे…? मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की इस विकट समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से तीन साल का समय लिया है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन तीन सालों में राज्य सरकार मलिन बस्तियों के लोगों की आवास से संबंधित समस्याओं का समाधान करेगी। हमने निर्णय लिया है तीन साल के अंदर गरीबों को छत दे सकें और कानून का भी पालन हो।
” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक सबके लिए घर, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब को एकजुट होकर सहयोग करना होगा।” सीएम रावत ने आगे कहा।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close