लियोनाडरे डि कैप्रियो ने फुटवियर में किया निवेश
लॉस एंजलिस, 1 अगस्त (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता लियोनाडरे डि कैप्रियो ने हाल ही में फुटवियर कंपनी ‘आलबर्ड्स’ में निवेश किया है इससे दीर्घकालिक और पर्यावरण के लिए अनुकूल फैशन का चलन लोगों के बीच बढ़ने में मदद मिलेगी। पीपुल्स डॉट कॉम के अनुसार, पर्यावरण के लिए जागरूक अभिनेता जलवायु और पर्यावरणीय परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रहे हैं और अब उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल फुटवियर कंपनी में निवेश किया है।
डि कैप्रियो ने हाल ही में एक बयान में कहा, दीर्घकालिक उत्पाद बनाने के लिए ब्रांडों को गहरी प्रतिबद्धता दिखानी होती है जिससे हमारे पर्यावरणीय संकट के समाधान में उनकी भूमिका समझी जा सकती है।
डि कैप्रियो (43) ने अपनी संस्था से सेचेलेस में समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए 10 लाख डॉलर का दान दिया है और 2017 में उन्होंने घोषणा की थी कि उनकी संस्था जलवायु परिवर्तन से लड़ाई में दो करोड़ डॉलर का दान देगी।